राजस्थान तलवारबाजी संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर किया स्वागत

जोधपुर, भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव व भारतीय तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष राजीव मेहता को टोक्यो ओलंपिक्स के चीफ डे मिशन बनाए जाने पर राजस्थान तलवार बाजी संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर किया स्वागत किया। जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष तथा ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अब्दुल रजाक मोयल ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता टोक्यो ओलम्पिक में टीमों के चीफ डे मिशन बनाए गए।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इस खुशी के मौके पर टीमों के साथ रवाना होने से पूर्व भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यालय में राजस्थान तलवार बाजी संध के अध्यक्ष व भारतीय तलवार बाजी संध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाऊद खान व राज्य संध के महासचिव महेन्द्र शर्मा एवं कोषाध्यक्ष मसूद सूरी ने राजीव मेहता को माला पहनाकर बधाई दी और स्वागत किया। भारतीय खिलाड़ियों के विजयी होकर लौटने की कामनाएं की।

इस अवसर पर दाऊद खान ने कहा कि भारतीय फेंसिंग खिलाड़ी भवानी देवी भारत के लिए अवश्य मैडल जीतकर लायेगी, उल्लेखनीय है कि दाऊद खान भारतीय तलवारबाजी संघ के संस्थापक सदस्य रहे हैं। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर यह बात कही। इस मौके पर भारतीय तलवार बाजी संध के अध्यक्ष व भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता ने दाऊद खान, महेन्द्र शर्मा व मसूद सूरी को धन्यवाद दिया और इंडियन टीम टी शर्ट गिफ्ट में दे कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़े – स्काउट गाइड ने विभिन्न देशों की संस्कृति का लिया आनंद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews