चतुर्थ स्टेट सीनियर-जूनियर स्पीड बॉल चैम्पियनशिप सम्पन्न

चतुर्थ स्टेट सीनियर-जूनियर स्पीड बॉल चैम्पियनशिप सम्पन्न

जोधपुर, चतुर्थ स्टेट सीनियर एवं जूनियर (बालक-बालिका) स्पीड बॉल चैम्पियनशिप 2022 का 12-13 मई को सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के खेल प्रांगण में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 से अधिक जिलों की टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन राजस्थान स्पीड बॉल एसोसिएशन कार्यकारी सचिव महेंद्र सिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य एवं जीए सम्मा संरक्षक स्पीड बॉल एसोसिएशन राज. की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

चतुर्थ स्टेट सीनियर-जूनियर स्पीड बॉल चैम्पियनशिप सम्पन्न

यह रहा परिणाम

सीनियर पुरूष वर्ग के सुपर सोलो राउंड में बाड़मेर प्रथम, जैसलमेर द्वितीय एवं जालौर तृतीय रहे। सिंगल राउंड में चूरु प्रथम, बाड़मेर द्वितीय एवं जोधपुर तृतीय रहे। रिले राउंड में चूरु प्रथम, जोधपुर द्वितीय एवं बाड़मेर तृतीय रहे। सीनियर महिला वर्ग के सुपर सोलो राउंड में नागौर प्रथम,जोधपुर द्वितीय एवं जोधपुर तृतीय रहे। सिंगल राउंड में चूरु प्रथम, जोधपुर द्वितीय एवं नागौर तृतीय रहे। रिले राउंड में चूरु प्रथम, जोधपुर द्वितीय एवं नागौर तृतीय रहे।

चतुर्थ स्टेट सीनियर-जूनियर स्पीड बॉल चैम्पियनशिप सम्पन्न
इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के सुपर सोलो राउंड में चूरु ए, प्रथम, चूरु बी द्वितीय एवं जोधपुर तृतीय। सिंगल राउंड में चूरु प्रथम, जोधपुर द्वितीय एवं जालोर तृतीय। रिले राउंड में चूरू प्रथम, जोधपुर द्वितीय एवं जालोर तृतीय। जूनियर बालिका वर्ग के सुपर सोलो राउंड में चूरु प्रथम, जोधपुर द्वितीय एवं जोधपुर तृतीय। सिंगल राउंड में जोधपुर प्रथम,चूरु द्वितीय एवं नागौर तृतीय। रिले राउंड में चूरु प्रथम, नागौर द्वितीय एवं जोधपुर तृतीय रहे।

एक समारोह में विजेताओं को स्वर्ण, रजत, एवं कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी जिलों से आए टीम प्रभारियों एवं पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी पालमपुर हिमाचल प्रदेश खेलने जाऐंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts