Rajasthan Digifest 2022: जोधपुर में तीन दिवसीय आईटी का महाकुंभ शुक्रवार से
Rajasthan Digifest 2022
- संवारेगा युवाओं का भविष्य
- मुख्यमंत्री लेंगे भाग
- 61 हजार से अधिक ने कराया पंजीयन
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप युवाओं के सुनहरे भविष्य को साकार करने की दिशा में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित राजस्थान डिजी फेस्ट-2022 आने वाले समय में देश-दुनिया में राजस्थान को गौरव दिलाएगा। सूचना और तकनीक क्षेत्र में हर दिन उभरते और विकसित होते दौर में विश्व की तेज़ रफ़्तार के साथ तालमेल बिठाने की दिशा में राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी प्रयास का सशक्त पहल है।(Rajasthan Digifest 2022)
ये भी पढ़ें- पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी ढाई माह बाद गिरफ्तार
आधुनिक तकनीक के इस दौर में राजस्थान सरकार अपनी दूरदर्शिता और संकल्प शक्ति के साथ युवाओं के सुनहरे भविष्य को साकार करने के लिए नित नए आयाम उपलब्ध करवा रही है। राज्य सरकार की प्रतिबद्धता इसी से आंकी जा सकती है कि एक ही वर्ष में जयपुर में डिजिफेस्ट आयोजन की सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब यह फेस्ट 11-13 नवंबर को जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। (Rajasthan Digifest 2022)
यह एक मल्टी इंडस्ट्री और मल्टी प्रोफाइल जॉब फेयर के स्वरूप में सामने होगा जहाँ विशेषज्ञों के उचित मार्गदर्शन में देश-दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के नियोक्ताओं से जुड़ेंगे। इस फेयर में आईटी,बीपीओ, इंफ्रास्ट्रक्चर,इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिकल, बैंकिंग एण्ड फाइनेंस,कंसल्टिंग, पेट्रोलियम,रिटेल और टेलीकॉम जैसी लगभग 250 से अधिक कंपनियों के नियोक्ताओं से संपर्क स्थापित करने के अपार अवसर सुलभ होंगे।(Rajasthan Digifest 2022)
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक मगनराज पुरोहित ने बताया कि पिछले जॉब फेयर में 16 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसमें प्रवेश निःशुल्क है,इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा के माध्यम से 61 हजार से अधिक ने अपना पंजीयन कराया है। (Rajasthan Digifest 2022)
ये भी पढ़ें- मांगों को लेकर जेएनवीयू नया परिसर पर छात्रों का प्रदर्शन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाने वालों के लिए जॉब फेयर में एक काउंटर की व्यवस्था होगी जिस पर रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रवेश पाया जा सकता है। इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र जॉब फेयर एवं आईटी के नए आयामों की प्रदर्शनी तथा आईई- स्टार्टअप होगा। उन्होंने बताया कि आईईस्टार्टअप के माध्यम से स्टार्टअप्स के लिए जोधपुर में इन्क्यूबेशन सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। (Rajasthan Digifest 2022)
राजस्थान डिजिफेस्ट के रविवार को होने वाले समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री जोधपुर और पाली के इंक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे तथा राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी -2022 लांच करेंगे। (Rajasthan Digifest 2022)
यह होंगे मुख्य आकर्षण
यह कई आकर्षणों से युक्त होगा। इसमें मुख्य रूप से आईटी जॉब फेयर में 250 नियोक्ताओं द्वारा आईटी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए साक्षात्कार लेकर उन्हें अवसर प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा ऑफ स्कीलिंग वर्कशॉप होंगी। स्टार्टअप एक्सपो एवं बाजार होगा, जहां 100 से अधिक स्टार्ट अप्स द्वारा अपनी-अपनी तकनीकि उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार 40 से अधिक स्टार्टअप्स द्वारा प्रदर्शनी एवं विक्रय सुविधा उपलब्ध रहेगी। (Rajasthan Digifest 2022)
इसमें डिग्री,डिप्लोमा,आईटीआई, ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट,फ्रेशर्स और अनुभवी लोग जॉब फेयर में आये और आईटी एवं अन्य सेक्टर्स की अग्रणी कंपनियों में रोज़गार के बेहतरीन अवसर प्राप्त करेंगे। इन जॉब फेयर की विशेषता 200 से अधिक अग्रणी कम्पनियाँ, इंटरव्यू और इंटरेक्शन, ऑन स्पॉट सलेक्शन एवं मल्टी प्रोफाइल जॉब्स आदि आकर्षण के केन्द्र होंगे।(Rajasthan Digifest 2022)
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ एवं पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार
यादगार उपलब्धियों से भरा रहेगा डिजिफेस्ट
आमजन को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ना इस डिजिफेस्ट का मुख्य उद्देश्य है। इससे प्रदेश में रोज़गार के नवीन अवसर सृजित होंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित हो रहे इस फेस्ट में नवीनतम आईटी टेक्नोलॉजी के बारे में विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। डिजिफेस्ट में 2 दिन तक तकनीकी के जानकार विभिन्न सत्रों को संबोधित भी करेंगे।(Rajasthan Digifest 2022)
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक मगनराज पुरोहित ने बताया कि डिजिफेस्ट के दौरान विभाग विभिन्न दिग्गज आईटी कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे तो वह टेक्नोलॉजी ही थी जिसके जरिए लोग एक दूसरे से जुड़े रहे। लोगों की सुविधा के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ऑनलाइन डिलीवरी की गई। (Rajasthan Digifest 2022)
उन्होंने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि अधिक से अधिक कंपनियों को विभाग से जोड़ा जाए ताकि राजस्थान में युवाओं व आमजन के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हो सकें। (Rajasthan Digifest 2022)
डिजिफेस्ट के अंतर्गत मुख्य उद्देश्य यह भी है कि आईटी कंपनियों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,मशीन लर्निंग,वर्चुअल रियालिटी,बिग डाटा एनालिसिस, रोबोटिक,क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ-साथ क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उन्नत और उभरती प्रौद्योगिकियों पर सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किये जा सकें।(Rajasthan Digifest 2022)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-मांगों को लेकर जेएनवीयू नया परिसर पर छात्रों का प्रदर्शन