कैरिज रेल कारखाना जोधपुर में भी दिया जायेगा प्रशिक्षण

जोधपुर, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तत्वाधान में रेल कौशल विकास योजना का शुभारम्भ शुक्रवार को रेल, संचार एवं इलेक़्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर युवाओं के सशक्तिकरण हेतु रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में प्रारम्भिक स्तर पर कुशल प्रशिक्षण देने हेतु रेल कौशल विकास योजना का शुभारम्भ किया गया है।

योजना का लोकार्पण रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शुक्रवार को रेलभवन में आयोजित समारोह से ऑनलाइन किया गया। कैरिज कारखाना जोधपुर के बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र को भी रेल कौशल विकास योजना का केन्द्र बनाया गया है। बीटीसी कैरिज कार्यशाला जोधपुर में 60 प्रशिक्षु को प्रथम बार में प्रशिक्षण दिया जायेगा। बीएल डब्ल्यू ने 100 घंटों का विस्तृत पाठयक्रम तैयार किया है तथा पाठयक्रम की अवधि 18 कार्यदिवस है। यह प्रशिक्षण सतत रुप से क्रमवार जारी रहेगा।

जोधपुर प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक 139 अभ्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह योजना देश भर के 75 रेल कारखानों व प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रारम्भ की गयी है जिसमे अगले तीन वर्षो में देश के 50000 युवाओं को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है। इस प्रशिक्षण में इलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, फिटर और वेल्डर चार ट्रेड को चिन्हित किया गया है। आज इस अवसर पर जोधपुर कारखाना में मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय व मुख्य कारखाना प्रबन्धक इन्द्रजीत दिहाना तथा रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षु अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन समारोह भाग लिया तथा रेलभवन में उपस्थित रेलमंत्री तथा अधिकारियों से चर्चा में रेल कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रशिक्षण मिलने पर खुशी जताई।

ये भी पढें – शहनाई वादन के साथ आरंभ होंगे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के कार्यक्रम

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews