railway-employees-took-out-a-rally-and-gave-the-message-of-the-tricolor-to-every-house

रेल कर्मचारियों ने रैली निकाल कर हर घर तिरंगा का दिया संदेश

जोधपुर,आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन,अलारसा जोधपुर मंडल सचिव डीआर सैन व अलारसा ब्रांच शाखा सचिव राजेन्द्र सिंह सैल ने बताया की हर घर तिरंगा जागरूकता हेतु रनिंग तिरंगा रैली का रनिंग स्टाफ,आरपीएफ एवं स्काउट व गाइड के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर रेलवे स्टेशन से रैली निकाली गई। खतरनाक पुलिया, डीआरएम आफिस,महात्मा गांधी अस्पताल, रणछोड़जी मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक जन-जागरूकता अभियान चलाकर देशव्यापी संदेश दिया।

इस दौरान सभी रेल रनिंग कर्मियों ने बड़े जोश से तिरंगा रैली में सम्मिलित होकर भारतीय रेलवे और पावर विंग परिवार का प्रतिनिधित्व करके आजादी के इस अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते गगनभेदी जयकारे से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

तिरंगा रैली में लोको निरीक्षक ऋषिकेश झा,राजेश कुमार यादव,अलारसा जोनल सचिव पूनाराम गहलोत,मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मिर्धा,कोषाध्यक्ष कान्तीलाल सैन,ब्रांच अध्यक्ष जगदीश मेघवाल,देवेन्द्र चौधरी,मुकेश मीणा,झुमरराम डोगियाल,सत्यानंद शर्मा,निखिल परिहार,मनमोहन भाम्बु,भरत बैनिवाल,मगनाराम,अक्षय कुमार, सियाराम मीणा,अनिल कुमार, भंवरलाल पटेल,अयुबदीन,ललित गहलोत,श्रीराम मीणा ने शिरकत की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews