पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद मंगलवार से
जोधपुर,पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद मंगलवार से।राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में 20 से 26 फरवरी तक तकनीकी शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं चयनित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 4 से 9 मार्च तक “राज्य स्तरीय अंतर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता”,कोटा में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा।
यह भी पढ़िए- सात जगहों पर हुक्काबार पकड़ा
प्रधानाचार्य अंशु कुमार सहगल ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में “राम लला” की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात प्रधानमंत्री द्वारा अमृतकाल स्थापना एवं छात्रों में राम के चरित्र विकास हेतु इस प्रतियोगिता को “राघवोत्सव” के रूप में मनाया जाना निश्चित किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्रिकेट,वॉलीबॉल,कबड्डी,खो खो, रस्साकस्सी,भाला फेंक,गोला फेंक,दौड़,बैडमिंटन,टेबल टेनिस,कैरम,चैस इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल एवं समूह गायन,रंगोली,राष्ट्रीय महापुरुष जीवनी,प्रश्न मंच,भाषण,अंताक्षरी,पोस्टर,लघु नाटक मंचन, कविता पाठ एवं पीडव्लूडी टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन दवा मंगाई रिफंड के नाम पर 2.82 लाख की ठगी
इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य ने विभिन्न समितियों का गठन किया है जिसमें आयोजन समिति में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सम्मिलित हैं।डॉ अजय माथुर,सुरेश राठी,जीएस राठौड़,डॉ चंद्रेश शर्मा,डॉ रमेश परिहार,ओपी बाहेती,डॉ शालिनी गर्ग,टीआर राठौड़, कन्हैयालाल सुखानी हैं।
मुख्य सांस्कृतिक प्रभारी अधिकारी टी आर राठौड़ एवं डॉ शालिनी गर्ग, संपदा अधिकारी पुष्पेंद्र चौधरी,मंच सज्जा एवं कार्यक्रम व्यवस्था कमेटी प्रभारी प्रेमाराम चौधरी,माइक ध्वनि एवं प्रकाश प्रभारी बाबूलाल सोलंकी, अनुशासन एवं कानून व्यवस्था प्रभारी राजेश विश्नोई,मीडिया मैनेजमेंट प्रभारी मनीष हासानी एवं पुनीत हीरानंदानी,पारितोषिक वितरण प्रभारी डॉ चंद्रेश शर्मा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews