वर्कशॉप में उत्पात का वीडियो वायरल, एक पक्ष की तरफ से केस दर्ज

  • कार वर्कशॉप में तोडफ़ोड़ का मामला
  • शांति भंग में गिरफ्तार दो लोगों की आज हो सकती है मुकदमें में गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित गली नंबर 6-7 के बीच में बुधवार की देर शाम गाड़ी ठीक कराने की बात को लेकर वर्कशॉप पर हुई बेजा मारपीट और तोडफ़ोड़ का वीडियो आज वायरल हो गया। हाथों में सरिया, डंडे एवं लगिया लेकर घुसे उत्पातियों ने जमकर तोड़ फोड़ की थी। जो खुलेआम गुंडागर्दी दर्शा रही थी। दो तीन श्रमिक भी मारपीट में बेसुध नजर आए हैं।

Video of upheaval in workshop viral, case filed on behalf of one side

पुलिस ने रात को ही वर्कशॉप मालिक  के पुत्र और दूसरी फैक्ट्री के मालिक व दोस्त को शांति भंग में गिरफ्तार किया था। इसमें एक पक्ष कार वर्कशॉप मालिक ने फैक्ट्री परिसर में घुसकर मारपीट करने और तोड़ फोड़ का केस बासनी थाने में दर्ज करवा दिया है।

Video of upheaval in workshop viral, case filed on behalf of one side

ज्ञात हो कि बासनी गली नंबर 6-7 के बीच में एक फैक्ट्री चलाने वाला गौतम वासवानी क्षेत्र में आए कार वर्कशॉप पीसी भंडारी के यहां पर आया था। कार ठीक करवाने के दौरान सीट बेल्ट को लेकर बोलचाल हो गई। तब मामला बिगड़ गया और गौतम वासवानी ने अपने फैक्ट्री श्रमिकों को वहां पर बुला दिया।

Video of upheaval in workshop viral, case filed on behalf of one side

वर्कशॉप पर आए उसके मजदूरों ने वहां खड़ी कारों के शीशे फोड़ऩे के साथ वर्कशॉप कर्मचारियों से मारपीट भी कर डाली। एक दो लोगों को मामूली चोटें लगी थी। वर्कशॉप मालिक पीसी भंडारी के पुत्र चिराग ने भी वहां पर हंगामा कर दिया था। तब पुलिस ने मौके से पीसी भंडारी के पुत्र चिराग भंडारी, गाड़ी ठीक कराने आए गौतम वासवानी एवं उसके दोस्त गोपाल सिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

Video of upheaval in workshop viral, case filed on behalf of one side

बासनी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पीसी भंडारी के पुत्र वर्धमान नगर चौहाबो निवासी सुनील भंडारी की तरफ से अब थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें गौतम वासवानी सहित अन्य को नामदज किया गया है। इनकी गिरफ्तारी मुकदमें होना शेष है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *