कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल राधा-कृष्ण के वेश में रैम्प पर आए नजर

  • कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ श्री कृष्ण जन्मोत्सव का विशेष आयोजन
  • सत्यमेव जयते परिवार व शनिधाम द्वारा शनि धाम में आयोजित विशेष आयोजन
  • सत्यमेव जयते की उपलब्धियों, गतिविधियों के ब्रोशर का विमोचन

जोधपुर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और शनि धामपरिवार द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बालगोपाल राधा कृष्ण के वेश में जब रैंप पर उतरे तो नजारा देखने लायक था।

कृष्ण जन्माष्टमी राधा-कृष्ण रैम्प

सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि शनिधाम के महंत पंडित हेमंत बोहरा के सानिध्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल थी जबकि अध्यक्षता सूरसागर बड़ा रामद्वारा के महंत रामप्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस पुनीत मौके पर सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी द्वारा लगातार एक के बाद एक की जा रही गतिविधियों के ब्रोशर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

कृष्ण जन्माष्टमी राधा-कृष्ण रैम्प

उन्होंने बताया कि शास्त्री नगर ए सेक्टर स्थित शनि धाम परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व और कृष्ण भक्ति को ध्यान में रखकर बच्चों के लिए विशेष तौर पर राधा कृष्ण फैंसीड्रेस एवं राधा कृष्ण आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ शिरकत किया। इन बच्चों को प्रथम द्वितीय और तृतीय के रूप में पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में उम्मेद अस्पताल की अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, समाजसेवी शांति देवी, वरिष्ठ पत्रकार संगीता शर्मा और शिक्षिका गगुना गांग शामिल थे।

इस अवसर पर राधा कृष्ण भक्ति के अलावा स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजनीतिक इतिहास, सांस्कृतिक इतिहास एवं आयोजन से संबंधित विभिन्न रोचक 300 प्रश्नों के जवाब देने पर 300 पुरस्कार दिए गए। मंदिर पहुंचने पर अतिथियों को शनिधाम के महंत पंडित हेमंत बोहरा द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई। प्रारंभ में संगीता बेनीवाल, रामप्रसाद व क्षेत्रीय पार्षद नरेश जोशी का स्वागत सत्यमेव जयते परिवार के सदस्य हस्तीमल सारस्वत, मुकेश बंसल, ललित सुराणा, डॉ विकास राजपुरोहित, डॉ हेम सिंह गौड़, अभिषेक भाटी व सूरज एस गाँग द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में शामिल उम्मेद अस्पताल की अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, समाज सेवी शांति देवी, वरिष्ठ पत्रकार संगीता शर्मा और शिक्षिका गगुना गांग का स्वागत प्रियंका झाबक, संतोष माहेश्वरी, संतोष मेहता, अश्विनी दास, रेखा धनकानी, दीपक जोशी और नीना चैधरी द्वारा किया गया।

ये भी पढें – खाद्य मूल्य की दुकान बाहरी को दी, लोगों का विरोध प्रदर्शन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts