सीएसटी व शास्त्रीनगर पुलिस की घर में रेड, साढ़े दस किलो गांजे के साथ एक को पकड़ा

जोधपुर, कमिश्ररेट की सीएसटी एवं शास्त्रीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए न्यू पावर हाउस रोड स्थित एक मकान पर दबिद देकर वहां से साढ़े दस किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। मुखबिरी सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी से सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण पूछताछ में जुटे हैं।

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि सीएसटी को मुखबिरी सूचना मिली कि न्यू पावर हाउस रोड सेक्टर 7 निवासी नरेंद्र करेसिया पुत्र बाबूलाल दाधीच गांजा रखता है और बेचता भी है। इस पर सीएसटी के प्रभारी प्रकाश राम आदि ने शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्रसिंह के सहयोग से टीम का गठन करते हुए उक्त व्यक्ति के घर पर रेड दी। पुलिस ने घर की तलाशी में साढ़े दस किलो गांजा बरामद किया। इस पर आरोपी नरेंद्र करेसिया को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किय गया। पुलिस के अनुसार घर में पांच भाई रहते हैं। अभियुक्त उम्रदराज है और अकेले कमरे में ही रहता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews