पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 15 जून को जोधपुर आएंगे

जोधपुर(डीडीन्यूज),पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 15 जून को जोधपुर आएंगे। पंजाब के राज्यपाल एवं केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 15 जून को जोधपुर आयेंगे।

सुरक्षा उपकरणों सहित सावधानी से कार्य करने को किया जागरूक

गुलाबचंद कटारिया रविवार 15 जून को प्रातः 10.25 जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा प्रातः 11 बजे मारवाड़ ऑडिटोरियम में आयोजित मारवाड़ जन श्रीसंघ ट्रस्ट के उद्घाटन और राष्ट्रीय संत पंजाब केसरी पद्म विभूषण गच्छछथिपति नित्यानंद गुरुदेव के ग्रैंड संक्रांति समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगें।
वे दोपहर 12.15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुचंकर दोपहर 1.55 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।