प्रताप नगर अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर जताया विरोध

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। प्रताप नगर अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर जताया विरोध। प्रताप नगर स्थित स्वामी प्रभुता नंदन अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है।

इसे भी पढ़ें – साड़ियों की दुकान में बच्चों से काम करवाने पर दुकानदार पर केस दर्ज

अस्पताल में हो रही असुविधा को लेकर आज कांग्रेस के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां काफी अव्यवस्थाएं मिली। कई चिकित्सक व स्टाफ कर्मी नदारद थे।

उन्होंने सरकार एवं प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अस्पताल में सुविधाएं पूरी नहीं होगी तो धरना प्रदर्शन करेंगे। अस्पताल में एक्सरे मशीन,सोनोग्राफी मशीन व एम्बुलेंस की सुविधा भी नहीं है। इन सुविधाओं की मांग की गई।