आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संभाग में 7 लाख झण्डे होंगे वितरित
जोधपुर,आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जोधपुर संभाग के हर जिले में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत संभाग में 20 गुणा 30 के 7 लाख झण्डे वितरण किए जाएंगे।
संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीना ने बताया कि इसमें जोधपुर के लिए 217000, जालोर के लिए 100000, जैसलमेर के लिए 65000, बाड़मेर के लिए 128000, पाली के लिए 125000 तथा सिरोही जिले 65000 हजार झण्डे वितरण किए जाएंगे।
उन्होंने झण्डों की संख्या अनुसार देयक भुगतान राशि संभागीय नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर को जमा करवाने एवं झण्डे विक्रय केन्द्रों के माध्यम से वितरण एवं स्टॅाक व विक्रय रजिस्टर संधारित करते हुए सुव्यवस्थित लेखा-जोखा संधारित करने के निर्देश दिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews