जातरूओं की सुरक्षा,तीन दिन में लगाए 5000 से अधिक रिफ्लेक्टर
जोधपुर, लोक देवता रामसापीर के दर्शन करने के लिए जोधपुर होकर रामदेवरा जाने वाले बाबा के जातरुओ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर दुर्घटना से बचाने के उद्देश्य से जोधपुर के प्रमुख सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी ने 3 दिनों में 5000 से अधिक रिफ्लेक्टर बाबा के जातरुओं के वाहनों और सामान पर लगाए हैं।
सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि देश के अलग-अलग प्रदेशों से लोक देवता बाबा रामसापीर के दर्शन करने के लिए आने वाले बाबा के जातरुओं के सडक़ दुर्घटनाओं की जानकारी आने के साथ सत्यमेव जयते परिवार की टीम ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच कर बाबा के जातरुओं के सामान के अलावा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया है। पिछले 3 दिनों में लगभग 5000 से अधिक वाहनों और सामानों पर रिफ्लेक्टर लगाने का दायित्व निभाया गया है।
पुलिस की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए 2000 रिफ्लेक्टर कुड़ी पुलिस थाना टीम को भी सुपुर्द की गई। इन 3 दिनों में पाली रोड, शताब्दी सर्कल, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, भगत की कोठी रोड, पाल रोड और मसूरिया मंदिर के आसपास रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया गया। मध्यप्रदेश और गुजरात से आने वाले बाबा के जातरुओं को पाली रोड पर सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों प्रीति आर्य कौशल, डिंपल मालवीय, शीतल कंवर, प्रिंशू राज, नितेश मालवीय, हिना मालवीय, प्रिया गुर्जर व मालवीय ने जातरुओं को रोककर उनके वाहनों व सामनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
यहां भी लगाए रिफ्लेटक्टर
मसूरिया बाबा मंदिर के पास सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों प्रवीण मेढ़, अश्विनी दास,फरजाना चौहान,सईद अहमद, दौलत सिंह सांखला, वंदना सांखला, संतोष माहेश्वरी, अभिषेक भाटी, दीपक कोरपाल व नवीन कंवर द्वारा बाबा के जातरुओ को रोक कर उनके वाहनों व सामनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। यहां यातायात पुलिस की टीम को 1000 से अधिक रिफ्लेक्टर सौंपे गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews