क्षय रोग से बचाव व उपचार पर कार्यक्रम

जोधपुर, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी मुक्त अभियान के तहत शनिवार को संक्रामक रोग संस्थान परिसर में कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय एवं संक्रामक रोग संस्थान के समस्त चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ एंव लैब टेक्नीशियन का क्षय रोग के बचाव, इलाज एंव उनकी महता के बारे में विभागाध्यक्ष एव प्रोफेसर डाॅ सीआर चौधरी एंव अन्य चिकित्सकों द्वारा सेनसेटाइजेशन किया गया।

डॉ चौधरी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी एंव क्षय रोग के निदान एंव उपचार में इसकी महता बताई। उन्होंने बताया कि क्षय रोग को भी कोविड की तरह सभी लोगो की सामूहिक भागीदारी से खत्म करके, भारत को क्षय रोग मुक्त बनाया जा सकता है। इस अवसर पर डाॅ हेमन्त चन्द्रा ने क्षय रोग के निदान के बारे में, डाॅ अशोक कुवाल ने एमडीआर टीबी के उपचार तथा डाॅ हेमन्त बोराणा ने डाॅट्स के बारे में बताया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews