race-of-successful-candidates-in-railway-recruitment-examination-in-jodhpur-from-monday

रेलवे भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की दौड़ सोमवार से जोधपुर में

  • न्यू रेलवे स्टेडियम में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • 14 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग
  • छह दिन चलेगी परीक्षा

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे में लेवल-1 की विभिन्न कोटियों की रिक्तियां भरने के लिए रेलवे भर्ती कक्ष,जयपुर द्वारा ऑनलाइन परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की छह दिवसीय शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से जोधपुर में आयोजित की जाएगी।

डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि 16 से 21 जनवरी तक भगत की कोठी डीजल शेड रोड पर कंटेनर डिपो के पास स्थित न्यू रेलवे स्टेडियम में चलने वाली शरीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 14 हजार 242 अभ्यर्थी भाग लेंगे जिसमें 13 हजार 606 पुरुष व 636 महिला अभ्यर्थी हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 16 से 19 जनवरी तक पुरुष अभ्यर्थियों,20 जनवरी को महिला व पुरुष अभ्यर्थियों तथा 21 जनवरी को अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। शारीरिक परीक्षा के तहत पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी बिना बैग गिराए दो मिनट में पूरी करनी होगी तथा जो पुरुष अभ्यर्थी इसमें सफल रहेंगे उनको एक हजार मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 20 किलो वजन लेकर 100 मीटर की दूरी बिना बैग गिराए दो मिनट में पूरी करनी होगी,जो महिला अभ्यर्थी इसमें सफल रहेंगी उनको 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।

ये भी पढ़ें- 18वीं नेशनल जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर भव्य स्वागत

उल्लेखनीय है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़ के आयोजन हेतु रेलवे बोर्ड व द्वारा दो स्वतंत्र एजेंसियों टीसीएस व आरएफआईडी को कार्य सौंपा गया है, जिनकी सहायता के लिए जोधपुर मंडल के अधिकारियों को भी नामित किया गया है। इसके लिए गठित कमेटी में सहायक कार्मिक अधिकारी गजानन मौर्य संयोजक, एडीएफएम मनमोहन निगम व एडीएमओ डॉ मयंक को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही मुख्यालय द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के आयोजन के लिए डीआरएम गीतिका पांडेय को संयोजक और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आरके शर्मा को सहसंयोजक नामित किया गया है। दक्षता परीक्षा का परिणाम उसी दिन प्रकाशित कर रेलवे भर्ती कक्ष,जयपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews