प्रधानमंत्री आज आएंगे जोधपुर, सभा स्थल के आस पास का एरिया सुरक्षा घेरे में
- पानी के टैंकों पर भी पुलिस का पहरा
- पुलिस की शहर में वाहनों की सघन चैकिंग,
- गश्त को बढ़ाया
जोधपुर,प्रधानमंत्री आज आएंगे जोधपुर,सभा स्थल के आस पास का एरिया सुरक्षा घेरे में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्टूबर को जोधपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर एक तरफ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोर्चा संभाल रखा है,उधर जिला प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंंसियां सतर्क हो गई है। संदिग्ध वाहनों के साथ ही होटलों सरायों में चैकिंग चल रही है। सड़कों पर बेरिकेटिंग किया गया है। बरकतुल्ला स्टेडियम सिर रावण के चबूतरे की सड़कों का यातायात भी डायवर्ट रहेगा। एयरपोर्ट से रावण का चबूतरा सभा स्थल तक सड़क पर वेरिकेटिंग की गई है। इधर भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के जोधपुर दौरे को लेकर उत्साह है। भाजपाई लोगों को सभास्थल तक लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घर- घर पीले चावल बांट कर लोगों को न्यौता दिया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास का पूरा रावण का चबूतरा स्थल सुरक्षा में ले लिया है। कमिश्नरेट के 12 सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां एसपीजी ने भी सभा स्थल को घेरे में ले लिया है। पुलिस की आसपास इलाकों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है साथ ही गश्त को भी बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें – राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि आस पास के इलाकों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। गश्त को भी बढ़ाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। होटलों, सरायों में चैकिंग चल रही है। रावण का चबूतरा स्थल सुरक्षा घेरे में लिया जा चुका है आस पास के एरिया में बेरिकेड लगाकर व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है। शहर में 12 सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रखे गए हैं। आस पास बने पानी के टैंकों पर भी पुलिस का पहरा लगाया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews