जिला कलेक्टर व ग्रामीण एसपी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण
जोधपुर, जिला कलेक्टर व जिला आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों व गम्भीर रोगियों के लिए समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने, लाॅकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों पीपाड़, बिलाडा, भोपालगढ व बावड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, होम आइसोलेशन, कन्टेन्मेट जोन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेशव्यापी लाॅकडाउन लगाया गया है। हमारा यह प्रयास है कि जिले वासियों की जीवन रक्षा के लिए लाॅकडाउन की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि जांच, उपचार, वैक्सीनेशन एवं संसाधनों के विस्तार के समस्त प्रयासों के साथ ही संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर, गाइडलाईन की पालना के बिना इस घातक लहर को रोक पाना सम्भव नही है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुसार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पहुचाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट भी स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ करने व कोविड गाइड लाईन की पालना करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
ये भी पढ़े :- वकीलों ने शिविर में लगवाई वैक्सीन
जिला कलेक्टर सर्वप्रथम बिलाडा के भावी गांव पहुचें उसके बाद बिलाडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उसके बाद जिला कलेक्टर पीपाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे व कोविड संक्रमितों व संदिग्धो से उनकी कुशलक्षेम जानी। इसके बाद जिला कलेक्टर पीपाड़ शहर के नजदीक साथिन गांव पहुचे व निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर भोपालगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे व कोविड उपचार संबंधी व्यवस्थाओं को जांचा।
वहां बीसीएमओ डाॅ दिलीप चौधरी और डाॅ दीपक माथुर ने भोपालगढ में कोविड केयर सेण्टर में की गयी व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। उन्होंने भोपालगढ उपखण्ड के आसोप गांव में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर बावड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपखण्ड अधिकारी सुमित्रा पारीक से कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली व चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ कर कोविड संक्रमितों के बेहतर उपचार संबंधी निर्देश दिए।
उन्होंने अपने निरीक्षण दौरे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित कोविड केयर सेंटर, कोविड-19 सदिग्ध वार्ड, डेडिकेड हेल्थ सेटंर, आईसीयू आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमितों से उनकी कुशलक्षेम जानी व अधिकारियों को संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बैडस की संख्या बढाने के निर्देश भी दिये। जिला कलेक्टर ने कन्टेन्मेट जोन का पैदल निरीक्षण कर होम आइसोलेशन की व्यवस्थाएं भी जांची।
सर्वेक्षण, होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर, टीकाकरण, कोविड कन्सलटेशन से रोके कोराना का प्रसार:-
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सर्वेक्षण गतिविधियों के तहत हाई रिस्क व्यक्तियों को डोर टु डोर सर्वे, स्क्रीनिंग के साथ ही किसी व्यक्ति के संक्रमित होने की सूचना आते ही उसके घर के आसपास घरों व बस्तियों में विशेष सर्वेक्षण किया जाए।
सर्वेक्षण के लिए चिन्हित क्षेत्र को माइक्रो कन्टेमेंट जोन बनाया जाए तथा सर्वेक्षण में चिन्हित आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों को तुरन्त चिकित्सा सुविधा मुहायी करवायी जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन व क्वारटींन की गम्भीरता से पालना करवाई जाए व होम आइसोलेटेड मरीजों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में सम्पूर्ण निगरानी रखी जाए।
ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कोविड केयर सेटंर को दो हिस्सों में विभाजित कर उपयोग में लिया जाए। जिसमें प्रथम हिस्से में लक्षण रहित संक्रमित व्यक्ति को रखा जाए जिसके घर पर आइसोलेशन की सुविधा ना हो या उसके द्वारा आइसोलेशन के नियमों को तोड़ा गया हो व दूसरे हिस्से में अन्य राज्य से आने वाले प्रवासी जिनके द्वारा आरटीपीसीआर जांच नही करवायी गयी हो व जिन्हें घर में आइसोलेट करते क्वारटींन करना सम्भव नही हो।
जिला कलेक्टर ने कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सघन टीकाकरण के निर्देश दिये। प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर कम से कम एक डीसीएचसी तथा तीन कोविड कन्सलटेशन सेटंर के प्रभावी क्रिन्यावयन के निर्देश भी दिए।
लाॅकडाउन की शत प्रतिशत पालना करने की अपील
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले वासियों अपील करते हुए कहा कि शहरों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण गांवों में भी तेजी से फैल रहा है इसके प्रसार को रोकने के लिए लाॅकडाउन की शत प्रतिशत पालना कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग करें। जीवन रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाईन की अक्षरक्षः पालना सुनिश्चित कर सरकार व जिला प्रशासन का साथ दे। निरीक्षण दौरे में बिलाड़ा एसडीएम भवानी सिंह चारण, पीपाड़ एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित, भोपालगढ एसडीएम जवाहरलाल चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी साथ थे।