जोधपुर, पर्यावरण प्रेमियों ने विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियां शुरू कर दी है। पर्यावरण प्रेमी सुमित माहेश्वरी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारी की शुरुआत नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य द्वारा खुद के घर पर तैयार किए गए मरुस्थलीय औषधीय पौधे, गिलोय कटिंग व इम्पोर्टेड अफ्रीकन कलरफूल मेरीगोल्ड के बीज भेंट कर की गई। जोधाणा केनल क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बोराणा ने बताया कि इन सभी आयातित फूलों के बीज से तैयार होने वाले पौधे व विभिन्न मरूस्थलीय औषधीय पौधे बर्ड हेवन में पक्षियों को आकर्षित करने के लिए लगाए जाएंगे। इस भेंट के लिए क्लब के डॉक्टर नीलगिरि तिवाड़ी ने नगर निगम हेल्थ अफसर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़े :- निगम आयुक्त ने किया वैक्सीनेशन कैंपों का निरीक्षण