कीमती धातु सोना 2 सौ रूपए टूटा, चांदी भी हुई सस्ती

कीमती धातु सोना 2 सौ रूपए टूटा, चांदी भी हुई सस्ती

कीमती धातु सोना 2 सौ रूपए टूटा, चांदी भी हुई सस्ती

जोधपुर, सावों के सीजन के बीच शहर में आज भी कीमती धातुओं के भावों में कमी देखी गई। सोना दो सौ रूपए टूटा है तो चांदी भी तीन सौ रूपए टूट गई। सोना अब 52 हजार के आस पास हो चला है। कीमतों का असर इसके अंतरराष्ट्रीय गिरावट से देखा जाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई गिरावट का असर सोने और चांदी की कीमत पर भी नजर आने लगा है। डॉलर की कीमत स्थिर होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में लगातार बदलाव हो रहा है। बुधवार को स्टैंडर्ड सोना 200 रुपए, जबकि चांदी प्रति किलो 300 रुपए सस्ती हुई है। जिसके बाद सराफा बाजार में एक बार फिर ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है।

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार इन धातुओं की कीमत में बदलाव का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। आगामी सप्ताह में सावों का दौर भी शुरू होने वाला है। बुधवार को जोधपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52 हजार 150 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 62 हजार 300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्र्रीय बाजार की वजह से लगातार कीमत कम हो रही है। ऐसे में इस वक्त सोने और चांदी में किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है। यही कारण है कि घरेलू बाजार में पिछले कुछ दिनों से लोग सोने और चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts