राजस्थान दिवस पर कलाकारों ने दी मनोरम प्रस्तुतियां

राजस्थान दिवस पर कलाकारों ने दी मनोरम प्रस्तुतियां

जोधपुर, 73वें राजस्थान दिवस के उपलक्ष में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग जोधपुर और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के संयुक्त तत्वाधान में जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में देश भर की लोक कलाओं का मनोहारी प्रदर्शन आयोजित हुआ।

राजस्थान दिवस पर कलाकारों ने दी मनोरम प्रस्तुतियां

राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों का स्वागत सचिव अनिल कुमार जैन ने किया। संयोजन रमेश कंदोई व अरुण पुरोहित ने किया। संचालन प्रमोद सिंघल व बिनाका जैश ने किया।

राजस्थान दिवस पर कलाकारों ने दी मनोरम प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में बाड़मेर के देउ खान व गाज़ी खान लंगा की जुगलबंदी की मनोरम प्रस्तुति दी। बीकानेर के लोकप्रिय लोक कलाकार रफ़ीक सागर व तबले पर गुलाम हुसेन की गायकी ने दर्शकों का मन मोहा। उत्तराखण्ड के जितेंद्र शाह का बारह मासा नृत्य, हरियाणा की सुनीता गुजर ने घूमर, किशनगढ़ का गणगौर, हिमाचल के झूरी,चुरू के गोपाल पार्टी, फाल्गुनी कालिंदी का पश्चिम बंगाल का रायबेशी व दीपक शर्मा मथुरा से फूलों की होली नृत्य ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।

राजस्थान दिवस पर कलाकारों ने दी मनोरम प्रस्तुतियां

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts