वरिष्ठ एकल नागरिक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

जोधपुर, बढ़ते कोरोना संक्रमण में लोग अपने रिश्तेदारों की सुध भी नहीं ले रहे है। शहर के लूणावासकलां गांव में भी एक वरिष्ठ नागरिक एकाकी जीवन बीमारी में बिता रहा है। उसके बीमार होने पर एकल निवासरत इस व्यक्ति के पास पुलिस पहुंची और उसका हालचाल जानकर बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया। झंवर पुलिस ने इसमें भरपूर सहयोग दिया।

पुलिस आयुक्त जोसमोहन के अनुसार कोरोना संक्रमण काल में कई लोग अपनों की उपेक्षा का शिकार भी बने है। एकल निवासरत रहने को मजबूर है। ऐसे में किसी भी एकल निवासरत को बीमारी की हालत में नहीं छोड़ा जा सकता। झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार द्वारा एकल निवासरत लूणवासकलां निवासी 68 साल के मेघसिंह पुत्र जीवराजसिंह को बीमार होने पर उसे आज सालावास सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उससे पूछताछ से पता लगा कि नजदीक रिश्तेदार कोरोना संक्रमण के चलते उससे दूरी बनाए हुए थे और किसी प्रकार की मदद करने को तैयार नहीं हुए। तब पुलिस आज गांव में पहुंची और मेघसिंह को अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया।

ये भी पढ़े – गाइडलाइन के उल्लंघन पर एक दुकान सीज

Similar Posts