प्रोजेक्ट इंजीनियर को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए समय से काम पूरा करने के दिए निर्देश

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों के अवलोकन के दौरान भांडू कला फींच रोड पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण भी किया। पीएमजीएसवाई तृतीय चरण में बनने वाली इस रोड का कार्य चल रहा है।

Union Minister Shekhawat did a surprise inspection of the bridge being built on the Jojri river

यहां से निकलते समय शेखावत अचानक जोजरी नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने के लिए रुक गए। उन्होंने प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे इंजीनियर को बुलाया। पुल पर निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी नजर आई तो केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रोजेक्ट इंजीनियर से काम पूरा करने की तिथि पूछी और उस तिथि तक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए काम पूरा करने के निर्देश दिए।

Union Minister Shekhawat did a surprise inspection of the bridge being built on the Jojri river

गौरतलब है कि फींच रोड बरसात के समय पानी भरने के कारण बंद हो जाती थी। अब जोजरी नदी पर पुल बनने से आसपास के लोगों को आवागमन में सुविधा रहेगी। पुल का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और अगले एक माह में काम पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़े :- ऑक्सीमीटर व ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट की