जोधपुर के स्काउट गाइड जुटे प्लास्टिक चैलेंज प्रोजेक्ट में

जोधपुर, प्लास्टिक प्रदूषण की वैश्विक चुनौती को स्वीकार करते हुए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर के 60 स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर्स राष्ट्रीय स्तर की टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज बैज प्रोजेक्ट के साथ जुड़ गए हैं।

सीओ गाइड सुयश लोढा के अनुसार ये युवा वयस्कों को अपने प्लास्टिक की खपत को प्रतिबिंबित करने, इस खपत को कम करने के उपाय खोजने और अपने घरों, समुदायों व संस्थानों में परिवर्तन लाने के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे।

जिले के इन चयनित युवाओं को चैंपियन के रूप में शिक्षित करने के उद्देश्य से जोधपुर के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शिवम मिश्रा के नेतृत्व में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय की चुनौतीपूर्ण टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज योजना के तहत सदस्य युवाओं को एक बेहतर दुनिया के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ एक प्लास्टिक चैलेंज बैज चैंपियन बनने का आह्वान किया गया। वेबीनार में रोवर मेट प्रदीप घारू नवनीत सिंह एवं रेंजर मेट लिशांशी राठौड़ के द्वारा योजना की क्रियान्विति के तरीकों को दर्शाया गया।

ये भी पढ़े – विधायक ने वैदिक यज्ञ किया

 

Similar Posts