रहवासीय मकान में पुलिस की रेड, अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),रहवासीय मकान में पुलिस की रेड,अवैध डोडा पोस्त पकड़ा। शहर के बनाड़ स्थित सारण नगर में पुलिस ने एक घर पर रेड दी। घर से अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ,मगर आरोपी हाथ नहीं लगा। उसे नामजद किया गया है, तलाश जारी है।

डॉ.अजय कुमार ने संभाला संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार 

बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम मय पुलिस जाब्ते ने सारण नगर में राजूराम नाम के शख्स के मकान पर रेड दी। मकान की तलाशी में 4 किलो 814 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। मगर आरोपी राजूराम पुलिस के हाथ नहीं लगा। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।