खाता ट्रांसफर करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किए शातिर ने फर्जी स्क्रीन शॉट भेजकर 2 लाख उड़ाए
जोधपुर(डीडीन्यूज),खाता ट्रांसफर करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किए शातिर ने फर्जी स्क्रीन शॉट भेजकर 2 लाख उड़ाए। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 में रहने वाली एक महिला के साथ ठगी हो गई। उसने अपना बैंक खाता तारापुर से जोधपुर ट्रांसफर कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किए थे।
डॉ.अजय कुमार ने संभाला संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार
किसी शातिर ने उसे फर्जी स्क्रीन शॉट भेज कर चार बार में दो लाख रुपए उड़ा लिए। मामला 10 मार्च है। पीडि़ता ने इस बारे में साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दी थी। फिलहाल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस इस बारे में पड़ताल कर रही है।
थानाधिकारी ईश्वर पारिक ने बताया कि सेक्टर 16/304 में रहने वाली सुमन चौहान पत्नी जयप्रकाश पंवार ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसे अपना एक बैंक खाता तारापुर से जोधपुर ट्रांसफर कराना था। तब उसने गूगल पर संबंधित बैंक के ब्रांच मैनेजर का नंबर सर्च किया। बाद में इसका पता शातिर को लग गया और उसने फर्जी तरीके स्क्रीन शॉट भेज दिए। दो दिन में उसके बैंक खाते से चार बार में 2 लाख रुपए पार हो गए। मामला 10 मार्च है। उसके बाद सुमन ने साइबर पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
अब ब्रह्मोस और आकाश की शक्ति को वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया जा रहा है-उपराष्ट्रपति