Jodhpur: Garvita topped the school by scoring 96.02% marks in 10th CBSE board

जोधपुर: गर्विता दसवीं सीबीएसई बोर्ड में 96.02%अंक लाकर स्कूल में रही टॉप

जोधपुर(डीडीन्यूज),गर्विता दसवीं सीबीएसई बोर्ड में 96.02% अंक लाकर स्कूल में रही टॉप।जोधपुर की छात्रा गर्विता जाखड़ ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप स्थान हासिल किया। गर्विता जाखड़ ने दसवीं बोर्ड में 96.02 फीसदी अंक प्राप्त किए।

इसे भी पढ़ें – गोदाम से 3500 किलो सोडियम नाइट्राइट व 760 किलो पटाखे जप्त,संचालक गिरफ्तार

महावीर पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत गर्विता जाखड़ सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। उनके पिता गौरव जाखड़ ने बताया कि गर्विता ने नियमित अध्ययन के जरिए यह कामयाबी हासिल की। उल्लेखनीय है कि गर्विता के दादा स्वर्गीय प्रदीप चौधरी बाड़मेर सहित विभिन्न जिलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।