पुलिस की कार ट्रक से टकराई 5 पुलिस कर्मियों की मौत,2 घायल
- नागौर के खींवसर थाने के थे पुलिसकर्मी
- झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की ड्यूटी में जा रहे थे
- घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में किया भर्ती
- चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच हुआ हादसा
नागौर,जिले के खींवसर थाने के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में जाते समय एक कार ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार 5 पुलिस कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनूं में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर आज तड़के झुंझुनूं जा रहा था।
यह भी पढ़ें- विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन गाड़ियां चोरी
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई,जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एक कांस्टेबल सुखराम व दूसरा हैड कांस्टेबल सुखराम है जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार ट्रक से भिड़ गई जिससे हादसा हो गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews