permanent-warranty-absconding-for-18-years-arrested

18 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की सरदारपुरा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को पकड़ा है। वारंटी 18 साल से फरारी काट रहा था।

ये भी पढ़े- शातिर चौपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो कैम्पर व बाइक बरामद

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि हैडकांस्टेबल उमेशचंद्र,कांस्टेबल पिंटू, पदमसिंह,चेतनराम की टीम ने स्थाई वारंटी पाली जिले के रोहट थानान्तर्गत धोलेरिाय सांसणा निवासी नेमाराम पुत्र सोनाराम पटेल को पकडऩे में सफलता हासिल की। आरोपी अठारह वर्ष पुराने प्रकरण में फरार था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews