जोधपुर,बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। उन्होंने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनकी 8 सूत्री मांगों में कोरोना काल में 2 माह के बिजली बिल की माफी, राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों व मीटर के स्थाई शुल्क को कम करने, पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दी जा रही बिजली बिलों में सब्सिडी को पुनः लागू करने, राज्य सरकार द्वारा बिजली पेट्रोल पर लगने वाला टैक्स को कम करने तथा 2018 अप्रैल में भारत बंद के दौरान ऐसी एसटी समुदाय पर हुए समस्त मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई।