एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बाली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत ने अपने बाली विधानसभा कार्यालय, सेला पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से साल दर साल पर्यावरण गड़बड़ा रहा है उसे देखते हुए देश दुनिया के हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर अत्यधिक पौधरोपण के साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम करने को हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

NCP's state president planted the message of environmental protection

पर्यावरण में आए बदलाव का ही नतीजा है कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जूझ रही है। इस मौके पर संत भजनाराम,राजस्थान अनुसूचित जाति,जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल धणी, प्रदेश सलाहकार धीरज जणवा, सुमेर सिंह बिलिया, प्रदेश सचिव छगन चौधरी धणी, पाली युवा अध्यक्ष गणपत चौधरी फौजी, पाली ज़िला उपाध्यक्ष मोहन चौधरी मुंडारा, जिला महामंत्री नरपत सिंह राजपुरोहित सेसली, जिला महामंत्री भीमाराम चौधरी धाणदा, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष दौलत पूरी गोस्वामी, मनोहर सिंह चौहान सेला, निजी सचिव शक्ति सिंह भाटी, कानाराम खुडाला, सोलाराम मीणा, महेन्द्र प्रजापत भैसेर, पिंटू भाई चौधरी, रूपाराम चौधरी, रामलाल चौधरी मुंडारा सहित एनसीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़े – जेआईए ने एमडीएम अस्पताल में पांच स्ट्रेचर और चार इंट्यूबेशन एरोसोल कंट्रोल बॉक्स किए भेंट

 

Similar Posts