स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर, प्रताप नगर स्थित दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सुरक्षा नियमों जैसे अग्निसुरक्षा,जलीय सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया।

स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बच्चों ने इस आयोजन में पूर्ण रूचि ली और सुरक्षा नियमों को ध्यान से सुना।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी राठौड़ ने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में स्वसुरक्षा के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया। निदेशक डाॅ.ज्योत्सना सिंह शेखावत ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आॅन लाइन शिक्षा से मस्तिष्क और नेत्रों पर होने वाले दुष्प्रभावों से बचाव के बारे में बताया और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काॅविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews