order-issued-in-police-commissionerate-for-road-safety-during-baba-mela

बाबा मेला के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरेट में आदेश जारी

बाबा मेला के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरेट में आदेश जारी

जोधपुर,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान पद यात्रियों की अधिक संख्या होने के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भारी एवं हल्के मोटर वाहनों की गतिसीमा नियंत्रित करने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात विनीत कुमार बंसल ने बताया कि रामदेवरा मेला के दौरान जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र की सीमाओं में से होकर गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय राजमार्गो तथा राज्य उच्च मार्गो, ग्रामीण मार्गो पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए 40 एवं हल्के मोटर वाहनों की अधिकतम गतिसीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गयी है।

ओवर लोडिग एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ये आदेश भी जारी

उन्होंने बताया कि जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने, ओवर लोडिग वाहनों पर नियंत्रण करने तथा रामदेवरा मेला के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बारह एवं बारह से अधिक बैठक क्षमता (चालक सहित) वाले समस्त यात्री वाहनो पर लगी सीढ़ियों को हटाने संबंधी आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश 7 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts