डॉ रोहित माथुर बने कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष
जोधपुर,डॉ एसएन मेडीकल कॉलेज के वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डॉ रोहित माथुर को कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ माथुर ने बुधवार को विभागाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। कार्डियोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ संजीव सांघवी की एक वर्षीय पुनर्नियुक्ति कार्यकाल की अवधि 17 अगस्त को पूर्ण हो गई। डॉ सांघवी के कार्यकाल में कार्डियोलॉजी विभाग अनेक विकास कार्यो के नए आयाम स्थापित किए। उनकी एक वर्ष के अपॉइंटमेंट का समय पूरा हो जाने पर डॉ रोहित माथुर को विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ माथुर ने मेडीकल कॉलेज जोधपुर से एमबीबीएस व एमडी किया। इसके बाद डीएम कार्डियोलॉजी गणेशशंकर विद्यार्थी मेडीकल कॉलेज कानपुर से किया। वे राजस्थान लोक सेवा आयोग से एक अप्रैल 2012 को चयनित होकर सहायक आचार्य नियुक्त हुए व सितम्बर 2019 को सह आचार्य बने।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews