पंचायत चुनाव के लिए आई अफीम पकड़ी, तीन गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने 500 ग्राम अफीम बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी दीपक शर्मा व वृताधिकारी ओसियां दिनेश मीणा के निर्देशन में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू द्वारा सरहद रामयमलवाडा में नाकाबंदी करते हुए एक मोटर साईकिल पर अवैध रुप से अफीम परिवहन करते बेगडिय़ा ओसियां निवासी पपाराम पुत्र भगाराम विश्रोई व रामपुरा भाटियान मथानिया निवासी भंवरलाल पुत्र पोलाराम जाट को दस्तयाब किया जाकर कर उनके कब्जे से करीब 500 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया। अफीम दूध की बरामदगी पर उक्त मुलजिमानों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अवैध अफीम दूध के सप्लायर मोटणिया मतोड़ा निवासी पुखराज पुत्र हेम्पाराम विश्रोई को भी गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढें – वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का लिया संकल्प

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts