operational-safety-seminar-of-railway-workers-related-to-safety-completed

संरक्षा से जुड़े रेलकर्मियों का परिचालन सेफ्टी सेमिनार सम्पन्न

संरक्षा से जुड़े रेलकर्मियों का परिचालन सेफ्टी सेमिनार सम्पन्न

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर रविवार को बनाड़ रोड स्थित रमजान का हत्था में एक दिवसीय परिचालन सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें रेल संरक्षा से जुड़े कार्मिकों ने भाग लिया।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर आयोजित परिचालन सेफ्टी सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा ने रेल कर्मचारियों से सौंपें गए दायित्व
को समय पर सावधानीपूर्वक पूरा करने,ड्यूटी पर आने से पूर्व पूरा विश्राम करने,मादक पदार्थों से दूर रहने और संरक्षा नियमों की पालना करने का आव्हान किया। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित रेलकर्मचारियों के परिजनों से घर के वातावरण को तनावमुक्त रखने का भी अनुरोध किया।

operational-safety-seminar-of-railway-workers-related-to-safety-completed

सेमिनार में मंडल परिवहन निरीक्षक जसवीर सिंह ने ट्रेन मैनेजरों के लाइन बॉक्स से जुड़ी समस्याओं को उठाया और गाड़ी प्रस्थान से पूर्व एसएलआर की सफाई समय पर करवाने की मांग की। इस दौरान रेलकर्मी गोविंद सिखवाल की पत्नी किरण सिखवाल ने संरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को तनावमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।

सेमिनार में अमर सिंह मीणा,सर्वेश, नंदकिशोर,मोहित शर्मा,एमएम पुरोहित,हेमंत शर्मा,रविंद्र नेन देवेंद्र रामावत,जगपाल सिंह,सलीम खान, जगदीश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, डीके मीणा इत्यादि ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला और सुझाव दिए। सेमिनार का संचालन बिलाल खान ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts