यूडी टैक्स वसूली पर व्यापारी भड़के दुकानें बंद कर जताया विरोध

  • जीरा मंडी पर निगम की रेड
  • अनिश्चित काल के लिए दुकानें बंद

जोधपुर, शहर में गुरूवार को जोधपुर नगर निगम ने जीरा मंडी की तीन दुकानों से यूडी टैक्स वसूला। नाराज़ व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। जीरा मंडी का कार्य प्रभावित हुआ। खरीदारों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। नगर निगम द्वारा अचानक की गई कार्रवाई को लेकर व्यापारी विरोध पर उतर आए और अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने लगे। शहर में गुरू वार को नगर निगम के यूडीटैक्स वसूलने से जीरा व्यापारी नाराज हो गए। नगर निगम ने यूडी टैक्स को लेकर जीरा मंडी में तीन दुकानों को सीज किया इस पर व्यापारियों ने रोष प्रकट किया और अनिश्चितकाल के लिए दुकानें बंद कर दी। जीरा मंडी के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान सरकार ने 2008 में जीरा मंडी को यूडी टैक्स से मुक्त किया था।

यूडी टैक्स वसूली पर व्यापारी भड़के दुकानें बंद कर जताया विरोध

बार बार भेज गए नोटिस

बताया जाता है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा बार-बार यूडी टेक्स के लिए नोटिस भेजे जा रहे थे। नोटिस दिए जाने पर भी व्यपारियों ने ना जवाब दिया और ना ही टेक्स, इस पर निगम ने आज गुरुवार को मंडी की 3 दुकानों को सीज कर दिया, जिसको लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जीरा मंडी में खरीद बंद कर मंडी सचिव को लिखित में पत्र दिया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि जब तक नगर निगम द्वारा सीज की गई दुकानों को नहीं खोला जाता जब तक जीरा मंडी की दुकानें बंद रहेगी ना ही नीलामी होगी ना ही कोई खरीद की जाएगी।

यूडी टैक्स वसूली पर व्यापारी भड़के दुकानें बंद कर जताया विरोध

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews