मिलावट के संदेह से 10.80 क्विंटल मसाले जप्त कर गोदाम किया सीज

मिलावट के संदेह से 10.80 क्विंटल मसाले जप्त कर गोदाम किया सीज

  • मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
  • सिवांची गेट स्थित महादेव मसाला उद्योग में कार्यवाही

जोधपुर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे निरोगी राजस्थान अभियान के तहत मिलावट खोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि पूर्व में ब्यावर से आने वाले मिलावटी मसाले की आवक हो रही थी, जिसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित कार्यवाई करते हुए नकेल कसने में काफी हद तक सफल रहे, अब जोधपुर में स्थानीय मिलावटखोर द्वारा किये जा रहे उत्पादन पर बड़ा प्रहार करने के लिए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान जारी है। इसी के तहत शहर के सिवांची गेट, गड्डी गली स्थित महादेव मसाला उद्योग पर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा स्वयं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के साथ मौके पर पहुंच कर मिलावट खोरी पर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया।

मिलावट के संदेह से 10.80 क्विंटल मसाले जप्त कर गोदाम किया सीज

उन्होंने बताया कि उक्त फर्म संचालक बनुलाल डागा की मिलावटी मसालों के उत्पादन हेतु सूचनाएं मिल रही थी, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही थी। इसको अंजाम देने के लिए सोमवार को टीम द्वारा महादेव मसाला उद्योग पर दबिश देकर मिलावट के संदेह में 10.80 क्विंटल मिर्ची मसाला पाउडर जप्त करने साथ ही उक्त गोदाम को सीज किया। उन्होंने बताया खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मिर्ची मसाले के सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं।

आमजन भी दे सकते हैं मिलावटखोरी की सूचना

सीएमएचओ ने आमजन व मीडिया बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि आप भी जागरूक नागरिक होने के नाते अपने आसपास कहीं मिलावटी खाद्य पदार्थों का उत्पादन एवं विक्रय होने की सूचना मिलने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देकर सहभागिता निभाएं। ताकि हम मिलावटखोरों पर नकेल कस सकें और आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना/शिकायत करने के लिए सीएमएचओ कंट्रोल रूम नंबर 0291-2511085 पर जानकारी दे सकते हैं, जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts