office-bearers-took-charge

इंटक पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

प्रांतीय विद्युत मण्डल मज़दूर फेडरेशन राजस्थान इंटक

जोधपुर,रविवार को मजदूर मैदान पर राजस्थान प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन इंटक के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पद कार्यभार ग्रहण किया। समारोह में राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। फेडरेशन के दोनों गुटों के एकीकरण के लिए बधाई देते हुए शीघ्र कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल मंडल दत्त जोशी ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान इंटक के चुनिंदा पदाधिकारी एवं प्रदेश भर से आए बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया।नवनियुक्त पदाधिकारी रमेश कुमार व्यास मुख्य सरंक्षक,बजरंग लाल मीणा अध्यक्ष,रामावतार स्वामी महामंत्री,श्यामसुन्दर शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, सुल्तान सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, मंडलदत्त जोशी सेकेटरी जनरल एवं शिवनारायण पुरोहित कोषाध्यक्ष को श्रीमाली ने उपरणा पहना कर नए पद के दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्युत कर्मचारियों को सम्बोन्धित करते हुए जगदीश राज श्रीमाली ने कहा की सभी पदाधिकारियों को एकता से कार्य करते हुए श्रमिकों की समस्याओं को हल करना है। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मान देते हुए बिना ग्रुपबाजी के संगठित होकर फेडरेशन व इंटक को मज़बूत करना है। राजस्थान इंटक के सेक्रेटरी जनरल रमेश व्यास ने कहा कि हमे मनमुटाव भुलाकर कर्मचारी हित में कार्य करना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियो का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन सेकेट्री जनरल मण्डल दत्त जोशी ने किया तथा आभार सुशील दशोरा ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह, गोरधन सिंह, राम भरोसे मीणा, प्रदीप भगत, रणवीर लाखनी, कांति त्रिवेदी,पी डबलूडी फेडरेशन के बंशी लाल शर्मा, पीएचईडी फेडरेशन के संजय सिंह शेखावत,पीडबलूडी फेडरेशन अध्यक्ष घासी लाल शर्मा,रमाशंकर गुर्जर, रोड़वेज इंटक के आलोक दुबे,सिटी पैलेस के नंद सिंह और जयपुर शहर इंटक के असीम ने फेडरेशन की एकता कराने के लिए श्रीमाली का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews