जीवण माता मंदिर में फागोत्सव आज
जोधपुर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली द्वारा मंडोर स्थित जीवण माता मंदिर में फाग-उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंडली के भवनेश माथुर एवं आनंदीलाल माथुर ने बताया कि प्रात: माताजी का अभिषेक कर सिंगार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बंदी सुरेश सिंह हत्या के अन्य आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम
साईंकाल 4 से मंडली के सदस्यों तथा महिलाओं द्वारा कृष्ण-होरीया का गायन होगा। अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। सभी भक्तो हेतु प्रसादी 6 बजे से रखी गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews