जोधपुर जिले में उल्लास पूर्वक मनाया नववर्ष
बहुआयामी आयोजनों में रही जन भागीदारी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर जिले में उल्लास पूर्वक मनाया नववर्ष। जिले भर में भारतीय नववर्ष रविवार को उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन हुए।विक्रम संवत 2082 का स्वागत आज जोधपुर जिले में सर्वत्र पारंपरिक उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया।
इसे भी पढ़ें –नव संवत्सर पर किया राहगीरों का स्वागत
इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न धार्मिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं। जिला मुख्यालय पर प्रातः प्रभात फेरी, कलश यात्रा,हवन-पाठ एवं दीप प्रज्वलन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर नववर्ष का शुभारंभ किया गया।
मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और भजन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भाग लिया। विभिन्न रास्तों,चौराहों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर साज- सज्जा की गई।नववर्ष के उपलक्ष्य में जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों और सामाजिक संगठनों की ओर से नागरिकों को शुभकामनाएं दी गईं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी जिलेवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नववर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।
उन्होंने कहा कि भारतीय नववर्ष हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और हमें इसकी परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।
विक्रम संवत 2082 के स्वागत में शहर की प्रमुख चौराहों,कार्यालयों और धार्मिक स्थलों को सजाया गया। इस अवसर पर शांति,भाईचारे एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण की भावना को भी पुनर्स्थापित करने का संदेश दिया गया। इस संबंध में श्रीकृष्ण मंदिर रातानाड़ा के पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने राज्य सरकार द्वारा अब से प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा यह निर्णय न केवल हमारी सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करेगा बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि विक्रम संवत का प्रारंभ भारतीय गौरव का प्रतीक है और इसे राज्य स्तरीय पर्व के रूप में मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।