नववर्ष महोत्सव समिति की बैठक आयोजित

जोधपुर, नववर्ष महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में नववर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। नव वर्ष महोत्सव समिति महासचिव नथमल पालीवाल बताया कि अध्यक्ष सुरेश विश्नोई ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नववर्ष शुभकामना शोभा यात्रा के आयोजन में समाज के सभी घटकों का सानिध्य रहे, इसके लिए हमें मिलकर मेहनत करनी होगी।

बैठक में सप्त दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें 1 अप्रैल को शोभायात्रा, 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विभिन्न बस्तियों में रक्तदान शिविर चिकित्सा जांच शिविर के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सेवा कार्य प्रमुख देवेंद्र पुरोहित, शिव कुमार सोनी, डॉ यश गोधा को नियुक्त किया गया। सामाजिक क्षेत्र की भागीदारी के लिए डॉ कमल जांगिड़, मूलाराम पोटलिया,राजेंद्र सांखला को जिम्मेदारी दी गई।

समिति कोषाध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बताया कि बैठक में समिति उपाध्यक्ष सुरेश राठी, राजेंद्र कुमार गहलोत, माधोदास वैष्णव,मूलाराम पोटलिया, टीकम चंद चौहान, रिचा राजपुरोहित, श्रीकांत पारीक, राजेंद्र सांखला,लक्ष्मी चंद धारीवाल, भगराज पटेल, अनिल राखेचा, करणी सिंह खींची, हेमेंद्र गौड, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राघव, जितेंद्र गौड़, देवेंद्र पुरोहित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews