चलती बाइक पर गिरी नीम की डाली, चालक की मौत
जोधपुर,चलती बाइक पर गिरी नीम की डाली,चालक की मौत शहर के मंडोर स्थित आरएसी गेट के सामने एक बाइक सवार पर नीम के पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
यह भी पढ़ें – युवती को फोटो वायरल करने की धमकी पर 80 हजार व सोने की रिंग वसूली
मंडोर पुलिस ने बताया कि खेमे का कुआं पाल रोड निवासी मुकेश पुत्र पुखराज गहलोत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके बड़े पिता का लडक़ा 50 वर्षीय दलवीर सिंह पुत्र गणपतलाल माली अपनी बाइक लेकर मंडोर स्थित आरएसी गेट के सामने से निकल रहा था। तब एक नीम के पेड़ का डाळा टूट कर उस पर गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews