युवती को फोटो वायरल करने की धमकी पर 80 हजार व सोने की रिंग वसूली
बीस हजार की और डिमाण्ड रखी -पीड़िता पहुंची थाने
जोधपुर,युवती को फोटो वायरल करने की धमकी पर 80 हजार व सोने की रिंग वसूली।शहर के नई सडक़ क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को साला- बहनोई ने मिलकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे 80 हजार रुपए और सोने की रिंग ऐंठ ली। अब उससे बीस हजार रुपयों की डिमाण्ड कर रहे हैं। पीडि़ता ने इस बारे में सदर बाजार थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने इसमें धमकाने का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – नामांकन के अंतिम दिन 9 नामांकन दाखिल
सदर बाजार पुलिस ने बताया कि नई सडक़ निवासी एक युवती की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि अरशद भाटी और उसके जीजा जावेद ने मिलकर उससे 80 हजार रुपए और सोने की रिंग धमका कर ले ली। पीडि़ता का कहना है कि उसकी फोटो आरोपियों के पास में है और वे उसे सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे हैं। दो दिन पहले आरोपी उसके घर पर आए और बीस हजार रुपयों की डिमाण्ड करने लगे। इन लोगों की डिमाण्ड से परेशान युवती अपनी बहन को लेकर थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews