स्वर सुधा वृंद गान एवं वाद्य वृद उत्सव का आयोजन आज से शुरु

जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय स्वर सुधा वृंद गान एवं वाद्य वृंद उत्सव का आयोजन आज से जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाऊन हॅाल में किया जायेगा।

अकादमी सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार 12 मार्च को महाराष्ट्र के भारती विद्यापीठ द्वारा वृंदगान, हैदराबाद के पी जय भास्कर का वा़द्य वृंद एवं जैसलमेर के अनवर खान मांगनियार का राजस्थान का लोक संगीत का कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार रविवार 13 मार्च को उत्तर प्रदेश बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय व नागालैंड संगीत कंजरवेट्री का वृंदगान एवं महाराष्ट्र स्त्री-शक्ति अनुराधा पाल का वाद्य वृंद होगा। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन सोमवार 14 मार्च को महाराष्ट्र के सुरेश तलवलकर का वा़द्य वृंद, राजस्थान वनस्थली विद्यापीठ एवं मिजोरम के लेंफाइर कॅायर का वृंद गान तथा मध्यप्रदेश के धु्रवा-संस्कृत बैंड का गायन एवं वा़द्य वृंद होगा। इसमें प्रतिदिन सायं 6 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews