जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र आडा बाजार से 30 जून को एक स्कूटी चोरी हो गई। शातिर उस स्कूटी को लेकर शहर की गलियों में घूम रहा था। पुलिस के हत्थे चढऩे पर इसका खुलासा हो पाया। गाड़ी को बरामद कर उसे आज कोर्ट में पेश किया गया।

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि 30 जून को आडा बाजार क्षेत्र से एक व्यक्ति की स्कूटी चोरी हो गई थी। इस संबंध में 4 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी गई थी। बदमाश को पकड़ऩे के लिए पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे थे।

इस बीच स्कूटी चोर सूर्या कॉलोनी क्षेत्र में आराम से अपने दोस्तों के साथ घूमते मिला। गाड़ी के साथ पकड़े जाने पर दस्तावेज मांगे गए। तब पता लगा यह गाड़ी चुराई गई है। पुलिस ने इस संबंध में लखारा बाजार गिड़ों की गली निवासी समीर खां पुत्र शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया।

>>> विशेष ट्रेन से छोटे स्टेशनों पर 228 बच्चों व रेलकर्मियों की जांच

water-reached-from-tap-in-every-house-in-5-villages-of-barmer
Buy Best deals & save money everyday👆