रक्षा प्रयोगशाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित
जोधपुर,रक्षा प्रयोगशाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आयोजित।रक्षा प्रयोशाला जोधपुर के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ अरविन्द माथुर पूर्व प्राचार्य,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर एवं रक्षा प्रयोगशाला के उत्कृष्ट वैज्ञानिक व निदेशक आरवी हरा प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
यह भी पढ़ें – बदमाशाों ने फिर से चाकू से दो युवकों पर किया हमला
इस कार्यक्रम के तहत डॉ माथुर ने “वैज्ञानिक समुदाय के स्वास्थ्य उन्नयन” विषय पर आमंत्रित वार्ता प्रस्तुत की एवं वैज्ञानिकों के शारीरिक, मानसिक तथा अध्यात्मिक संतुलन की जरूरतों पर चर्चा की। निदेशक रक्षा प्रयोगशाला ने वैज्ञानिकों को कम्फर्ट जोन से बाहर आकर नवाचार एवं चुनौतीपूर्ण,मूलभूत विज्ञान एवं तकनीकी शोध पर बल देने कि बात कही। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 का व्याख्यान रक्षा प्रयोगशाला के वैज्ञानिक डॉ विजय सिंह चौधरी ने “केमोफ्लेज एस्किम्स फॉर मिलिट्री एप्लिकेसंस” पर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews