आईसीएसआई जून 2021 सत्र की सीएस परीक्षा के परिणाम घोषित

जोधपुर, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सीएस फाउंडेशन,  एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल कोर्स की जून 2021 में हुई परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-I में 24.31 प्रतिशत अभ्यर्थी और मॉड्यूल-II में 17.33 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा में 15.60 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-I में, 23.66 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-II में उत्तीर्ण हुए हैं।

प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-I में 33.22 प्रतिशत, मॉड्यूल-II में 30.65  प्रतिशत और मॉड्यूल-III में 29.23 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा के मॉड्यूल-I में 26.14 प्रतिशत, मॉड्यूल-II में 16.86 प्रतिशत और मॉड्यूल-III में 29.80 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
फाउंडेशन प्रोग्राम परीक्षा में 66.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
संस्थान के जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस केशव राठी ने बताया कि जोधपुर चैप्टर के 1 विद्यार्थी ने राष्ट्र स्तरीय वरीयता सूची और 4 विद्यार्थियों ने जोधपुर स्तर पर वरीयता स्थान प्राप्त किया। संस्थान के अध्यक्ष केशव राठी ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews