जिले में 18 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जायेगा

जोधपुर, जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जायेगा। सड़क सुरक्षा आयोजन को सुव्यवस्थित एवं समन्वित रूप से चलाये जाने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाईन स्थित सरदार पटेल सभागार में बैठक आयोजित की गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगुर्जर ने बताया कि बैठक में सीट बेल्ट एवं हेलमेट, स्पीड गवर्नर, फिटनेस, पीयूसी, बीमा, व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप, अण्डर सेफ्टी प्रोटेक्शन डिवाईस, स्पीड गर्वनर, फिटनेस की चैकिंग, ब्लैक स्पॉट का चयन एवं जन जागृति अभियान पेम्पलेट, पोस्टर, स्टीकर, होर्डिग्स से संबंधित विभिन्न विभागों से सुझाव आमंत्रित किए गए। सिटी बस एवं ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को नियमों का पालन एवं माह के दौरान सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ है।

बैठक में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात राजेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात नाथुसिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चित रविन्द्र बोथरा, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व रविराज सिंह, जिला परिवहन अधिकारी द्वितीय गणपत पुनड़ संबंधित विभागों को अधिकारी एवं स्वंय सेवी संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Similar Posts