जोधपुर हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत शुरू

जोधपुर हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत शुरू

-न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

जोधपुर,जोधपुर हाईकोर्ट में इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ शनिवार को न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष न्यायाधीश विजय विश्नोई के निर्देश पर इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है।

यह भी पढ़ें- कीटनाशक सेवन से युवक की मौत

राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधीशों की अध्यक्षता में गठित 5 बैंचों के न्यायाधीशों और अधिवक्ता सदस्य उपस्थित थे। इनमें न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास, अध्यक्ष व डा.सचिन आचार्य,वरिष्ठ अधिवक्ता,सदस्य न्यायाधीश कुलदीप माथुर,अध्यक्ष व विनीत जैन,वरिष्ठ अधिवक्ता,सदस्य,न्यायाधीश डॉ नूपुर भाटी,अध्यक्ष, निशान्त बोड़ा, अधिवक्ता,सदस्य, न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी,अध्यक्ष व रामावतार सिंह चौधरी,अधिवक्ता सदस्य, न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित, अध्यक्ष व विनय कोठारी, अधिवक्ता बतौर सदस्य राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव अजीज ख़ान, हाईकोर्ट के रजिस्ट्री के उच्चाधिकारी,अधिवक्ता, पक्षकार आदि उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य 1900 से अधिक प्रकरणों को चिह्नित किया गया है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts