राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को

जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार व कार्यकारी अध्यक्ष,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – एमडीएम अस्पताल में महिला दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

यह आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर एवं जयपुर पीठ सहित प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों,राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता आयोगों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकरणों में संपन्न होगा।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अजीज खान ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय,मुख्य पीठ,जोधपुर में न्यायाधीश चन्द्रशेखर,न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 मार्च को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया जाएगा।

इस लोक अदालत में जनसामान्य अपने प्रकरणों को आपसी राजीनामे के माध्यम से निपटा सकेंगे। इसके लिए 468 बैंचों का गठन किया गया है,जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सुनवाई करेंगी।

अब तक 24 फरवरी 2025 तक 547949 प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए रैफर किए जा चुके हैं,जिनमें 339344 प्री-लिटिगेशन मामले और 208605 न्यायालयों में लंबित प्रकरण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त,उच्च न्यायालय स्तर पर भी कई मामलों को लोक अदालत में निपटाने के लिए शामिल किया गया है।

राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर में 4 बैंचों का गठन कर 1876 लंबित प्रकरणों तथा राजस्थान उच्च न्यायालय,जयपुर पीठ में 4 सेवानिवृत्त न्यायाधिपतियों की बैंचों का गठन कर 1503 लंबित प्रकरणों को लोक अदालत के लिए रैफर किया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आमजन और पक्षकारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पक्षकार स्वेच्छा से अपने मामलों को लोक अदालत में रखवाने आ रहे हैं, अधिवक्ता भी पक्षकारों को आपसी समझौते से मामले सुलझाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोक अदालत त्वरित,सुविधाजनक और प्रभावी न्याय प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है,जिससे हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।